बहराइच। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लागू आदर्श आचार संहिता/निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण का अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों के लिए फ्लाईंग स्क्वायड दल तथा स्टैटिक सर्विलांस टीमों का गठन किया गया है। जनपद में गठित की गयीं सभी टीमें अधिसूचना के दिनांक से अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय हो गयी है।
लोकसभा सामान्य निर्वाचन की शुचिता को बनाये रखने के लिए गठित टीमें पूरी निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान अत्यधिक प्रचार खर्चाे, घूस की वस्तुओं का नकद या वस्तु के रूप में वितरण, अवैध हथियारों, गोला बारूद, मदिरा या असामाजिक तत्वों आदि की आवाजाही पर निगरानी रखने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गयी मानक प्रचालन प्रक्रिया का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराएंगी।
विधानसभा क्षेत्र महसी अन्तर्गत तैनात एफएसटी एवं एसएसटी टीमों की गतिविधियों का जायज़ा लेने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी मोनिका रानी ने बहराइच-सीतापुर मार्ग पर स्थित चहलारी पुल तथा खैरा बाज़ार में स्थापित किये गये।
एसएसटी बैरियर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने निर्देश दिया कि चेकिंग की कार्यवाही का पूर्ण विवरण पंजिका में दर्ज किया जाय तथा चेंकिंग की कार्यवाही करते समय वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी अनिवार्य रूप से की जाय तथा आमजन के साथ मित्रवत व्यवहार रखें। डीएम ने समस्त एसडीएम व तहसीलदारों को निर्देश दिया है कि तहसील क्षेत्रान्तर्गत स्थापित बैरियर व टीमों की गतिविधियों का जायज़ा लेते रहें।