बस्ती।डी आर सी राष्ट्रीय सैनिक विद्यालय कृष्ण कुंज भीटी मिश्र के प्रांगण में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित कर यूपी बोर्ड परीक्षा द्वारा घोषित परिणाम में प्रदेश और जिले की मेरिट लिस्ट में नाम दर्ज करा कर विद्यालय का नाम रोशन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
सर्वप्रथम विद्यालय के प्रबंध निदेशक महंथराम वर्मा ने प्रदेश की मेरिट लिस्ट में स्थान बनाने वाली कक्षा दश की छात्रा नूपुर पाण्डेय को पुष्प गुच्छ भेंट कर तथा शील्ड देकर सम्मानित किया। तत्पश्चात सुभाष , अंशिका पाण्डेय,आयुष वर्मा,काजल वर्मा, रजनीश यादव,तथा इंटर के छात्र अमरेन्द्र वर्मा,वैभव पाठक , प्रियंका यादव, नीलेश द्विवेदी तेजस्वी यादव को विद्यालय के प्रबंध निदेशक महंथराम वर्मा तथा प्रधानाचार्य देवनाथ पाण्डेय सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं ने सभी को मिठाई खिलाकर माल्यार्पण कर मेडल पहनाकर तथा शील्ड देकर सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दिया। भास्कर से बातचीत करते हुए नूपुर पाण्डेय ने इंजीनियर बनकर देशसेवा करने की इच्छा जताई तो वहीं अमरेन्द्र वर्मा ने चिकित्सक बनकर दीन दुखियों की सेवा करने की इच्छा जताई।
सभी ने अपनी सफलता का श्रेय गुरूजनों माता पिता और ईश्वर को दिया।इस अवसर पर मौजूद छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए प्रबंध निदेशक ने कहा कि कठिन परिश्रम और मंजिल पाने की दृढ़ इच्छाशक्ति ही सफलता का मूल मंत्र है। उन्होंने कहा कि मन में कभी भी निराशा वादी सोच नहीं लानी चाहिए।
उन्होंने छात्र छात्राओं की इस एतिहासिक सफलता पर पूरे विद्यालय परिवार को बधाई देते हुए कहा की सभी गुरूजन साधुवाद के पात्र हैं जिनके कुशल मार्गदर्शन में छात्र छात्राओं ने न सिर्फ सफलता का परचम लहराया बल्कि पूरे प्रदेश में विद्यालय का नाम रोशन किया।इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक विमल किशोर पाण्डेय,नीलम सिंह, सुशोभित सोनी,मन्दीप जायसवाल,अमरेश पाण्डेय, राजकुमार, बीरेंद्र सहित अन्य शिक्षक तथा छात्र छात्राएं मौजूद रहे।