औरैया: नेशनल हाइवे पर हुआ सड़क हादसा, 21 लोग घायल

औरैया जिले की कोतवाली अजीतमल क्षेत्र के भीखेपुर के समीप एक ट्रक और बस में टक्कर हो गयी। घटना में 21 लोग घायल हुये है जिनमें से 10 लोगों को रिफर किया गया है। वही घटना स्थल पर एसपी चारु निगम व अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।

आपको बतादें घटना के सम्बंध में बताया गया है कि पवन कुमार वर्मा निवासी चकेरी कानपुर अपनी बेटी की शादी करने के लिए रिश्तेदारी व अन्य लोगों के साथ बस द्वारा आगरा जा रहे थे। जैसे ही बस औरैया जिले की कोतवाली अजीतमल क्षेत्र के भीखेपुर के समीप एन एच 19 पर पहुंची तभी बस ड्राइवर आगरा जाने के लिये एक्सप्रेसवे का कट भूल गया और बस को उल्टी साइड से ले जाने लगा। उसी समय इटावा से कानपुर की तरफ तेज रफ्तार से जा रहा ट्रक की बस से टक्कर हो गयी।

घटना इतनी भयंकर थी कि बस काफी दूरी पर घिसटती हुई गयी। वही घटना के बाद राहगीरों की भारी भीड़ लग गयी जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के स्थानीय अधिकारियों के द्वारा एसपी चारु निगम को जानकारी दी गयी। जानकारी मिलते ही एसपी मौके पर पहुंची। पुलिस ने आनन फानन में घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया। एसपी के मुताबिक घटना में 21 लोग घायल हुये है जिसमें 10 लोगों को रिफर किया जा चुका है

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट