बस्ती। मुकामी थाना क्षेत्र अन्तर्गत महावीरन गांव में पानी की टंकी में मिली पांच माह मासूम के लाश की घटना सफल आवरण करते हुए,कातिल कलयुगी मां को गिरफ्तार कर कानूनी औपचारिकताएं पूरी न्यायालय भेज दिया।
बीते दिनों अमारी बाजार गांव निवासी रवि प्रकाश सोनी के पांच माह के बेटे की लाश छत पर बनी पानी की टंकी में तैरती हुई पायी गई थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हर्रैया राणा देवेन्द्र प्रताप सिंह ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।तथा छावनी थाना क्षेत्र अन्तर्गत देवखर गांव निवासी राजकुमार सोनी की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर घटना के सफल अनावरण के लिए जांच पड़ताल में जुट गई थी। पुलिस के मुताबिक घटना के समय घर में मृतक कृष्णा और उसकी मां पिंकी सोनी ही मौजूद थे इस लिए घटना को लेकर शक की सुई मृत मासूम के मां पर ही जा रही थी। शक और साक्ष्य के आधार पर पुलिस टीम ने जब जांच पड़ताल शुरू किया।
तो पुलिस का शक यकीन में बदल गया और मासूम की सगी कलयुगी मां ही उसकी कातिल निकली। उसने पूछताछ में जुर्म को इकबाल करते हुए बताया कि पानी की टंकी में डाल देने से मासूम बच्चे की मौत हो गई थी। पुलिस के मुताबिक पूछताछ में पता चला कि पिंकी घर में कभी कभार अजीबोगरीब हरकतें करती रहती थी। फिलहाल पुलिस ने पिंकी को गिरफ्तार कर कानूनी औपचारिकताएं पूरी कर न्यायालय भेज दिया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राणा देवेंद्र प्रताप सिंह के अलावा उपनिरीक्षक कमलेश यादव महिला आरक्षी प्रियंका वर्मा, सुगंध लता शामिल रहे।