अपना शहर चुनें

Weather Alert : उप्र में लू चलने के साथ बारिश की संभावना, पढ़ें मौसम का ताजा अलर्ट

– धूल भरी आंधी के साथ मेघ गर्जन के भी आसार, बादलों की बनी रहेगी आवाजाही

कानपुर । उत्तर प्रदेश में तेज धूप से जहां तापमान 41 डिग्री सेल्सियस के पार चल रहा है तो वहीं बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवाओं से 43 से 44 डिग्री की गर्मी का एहसास हो रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि इस तरह की गर्मी जीव जन्तुओं सहित मनुष्यों को बहुत नुकसान पहुंचाती है। पूर्वानुमान है कि आगामी दो दिनों में कहीं पर तेज लू चलेगी तो कहीं पर हल्की बारिश की संभावना है। इसके साथ ही धूल भरी आंधी और मेघ गर्जन के भी आसार बने हैं।

चन्द्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एस एन सुनील पाण्डेय ने गुरुवार को बताया कि पूर्वोत्तर असम पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। एक और चक्रवाती परिसंचरण मध्य महाराष्ट्र और आसपास के क्षेत्रों पर है। निचले स्तर पर तेलंगाना और तटीय आंध्र प्रदेश पर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। उत्तरी आंतरिक कर्नाटक पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। तेलंगाना और तटीय आंध्र प्रदेश पर बने चक्रवाती परिसंचरण से हवा का विच्छेदन व ट्रफ दक्षिण तमिलनाडु तक फैला हुआ है।

उन्होंने बताया कि मौसम की इन गतिविधियों को देखते हुए उत्तर प्रदेश में आगामी दो दिन तक मौसम बदला रहेगा। कहीं पर तेज लू चलेगी तो कहीं पर धूल भरी आंधी के साथ हल्की बारिश हो सकती है। खासतौर पर पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में मेघ गर्जन और आसमान में बादलों की आवाजाही के साथ हल्की बारिश की संभावना है।

बताया कि कानपुर में अधिकतम तापमान 41.2 और न्यूनतम तापमान 19.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह की सापेक्षिक आर्द्रता 40 और दोपहर की सापेक्षिक आर्द्रता 16 प्रतिशत रही। हवाओं की दिशाएं दक्षिण पश्चिम रहीं जिनकी औसत गति 4.2 किमी प्रति घंटा रही। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार कानपुर में अगले पांच दिनों में हल्के बादल छाए रहने के आसार हैं, किन्तु वर्षा की कोई संभावना नहीं है तथा हवाओं की गति सामान्य से अधिक तेज चलने के आसार हैं।

खबरें और भी हैं...