पीलीभीत। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आगामी दिनों में बाढ़ से निपटने को बैठक आयोजित की गई।जनपद में बाढ़ स्टीयरिंग ग्रुप की बैठक गांधी सभागार में हुई। डीएम संजय कुमार सिंह ने राजस्व, पुलिस, जल निगम, कृषि, पूर्ति, विद्युत, सिचाई, नगर पालिका, पशु चिकित्सा, स्वास्थ्य, विभाग की तैयारियों में कार्य योजना की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए, जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता सिंचाई को निर्देशित किया कि ड्यूनीडैम व वनबसा बैराज से विगत वर्षों की तरह शारदा नदी और देवहा नदी में छोड़े जाने वाले पानी का जल स्तर प्रतिदिन उप जिलाधिकारी को भी अवगत कराएंगे।
अधिशासी अभियंता बाढ़ खंड व अभियन्ता शारदा सागर खण्ड को निर्देशित किया कि राहत एवं बचाव कार्य में निर्माणाधीन परियोजनाओं को मई के अन्त तक पूर्ण करेंगे। बैठक में बाढ़ की तैयारियों पर दिशा निर्देश देते हुए डीएम ने कहा कि सभी उप जिलाधिकारी अपने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में गोताखोर, जेसीबी, नाव व स्थानीय लोगों के मोबाइल नम्बर की सूची सत्यापित करेंगे। जिससे आपात स्थिति में तत्काल व्यवस्थाऐं सुनिश्चित की जा सके। बाढ़ प्रभावित ग्राम में लेखपालों को सक्रिय रहने के निर्देश हैं। अधिकारी बाढ़ प्रभावित गांव का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करेंगे।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक विक्रम दहिया, अपर जिलाधिकारी ऋतु पूनिया, नगर मजिस्ट्रेट विजयवर्धन सिंह , मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आलोक कुमार, सभी एसडीएम, अधिशासी अभियन्ता बाढ़ खण्ड, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई बृजेश पोरवाल, अधिशासी अभियन्ता पीडब्लूडी राजेश चौधरी, जिला पंचायतराज अधिकारी सतीश कुमार, जिला कृषि अधिकारी डॉक्टर विनोद यादव, जिला पूर्ति अधिकारी विकास कुमार आदि अधिकारी मौजूद रहे।