अमौली, फतेहपुर । शासन प्रशासन की लाख सख्ती के बावजूद भी चांदपुर थाना क्षेत्र के अमौली कस्बे सहित क्षेत्र के अलग अलग स्थानों में मोरंग का ओवरलोड परिवहन धड़ल्ले से चालू है। जिसमे अंकुश लगाने में जिला प्रशासन पूरी तरह नाकाम साबित हो रहा है। क्षेत्र में मोरंग, गिट्टी से लदे ओवरलोड ट्रैक्टर व डंफर रात दिन फर्राटा भर रहे हैं।
मालूम हो कि हमीरपुर जिले से अंतर्जनपदीय मोरंग लदे छोटे बड़े ओवर लोड वाहन बरीपाल के रास्ते से होते हुए अमौली कस्बे में प्रवेश करते है जो इलाकाई पुलिस के संरक्षण में फर्राटा भरते है। जिनके खिलाफ कार्यवाही करने के बजाय निर्धारित इंट्री फीस लेकर अवैध वसूली में मशगूल हैं ! जिससे ओवर लोड मोरंग लदे वाहन क्षेत्र के इलाकाई गांव समेत कस्बों के गलियारों में तेजी से दौड़ते हुए सड़क हादसों को अंजाम दे रहे हैं। वहीं क्षेत्रीय सड़को का भी कचूमर निकल रहा है।
इसके बावजूद भी स्थानीय पुलिस के रहमो करम से ओवर लोड परिवहन बिल्कुल चरम पर है। इसके बावजूद भी जिम्मेदार विभागीय समेत प्रशासनिक ओहदेदार ओवरलोड परिवहन में अंकुश लगाए जाने के खिलाफ कोई सख्त कदम उठाए जाने की बजाय चेकिंग अभियान के नाम पर ओवरलोड वाहनों से अवैध वसूली कर केवल कार्यवाही की औपचारिकता निभाने में मशगूल हैं नतीजतन यथास्थिति आज भी जस की तस बनी हुई है।