पूरनपुर, पीलीभीत। तहसील क्षेत्र में लगातार अवैध खनन का गोरख धंधा जोरों पर है। लेकिन तहसील प्रशासन की मिली भगत से माफिया पर कार्रवाई नहीं हो रही है। लोकसभा चुनाव में भी लगातार खनन माफिया बड़े पैमाने पर खनन करते रहे।
अधिकारी खनन के मामले में लोकसभा चुनाव में ड्यूटी लगने की बात कहकर टालमटोल करते रहे। अवैध तरीके से किये जा रहे खनन का भी वीडियो मंगलवार सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। तहसील क्षेत्र के भगवंतापुर में इन दिनों अवैध खनन का गोरखधंधा जोरों पर हैं। खनन माफिया लगातार अवैध तरीके से बड़े पैमाने पर खनन कर रहे है।
मिट्टी भरी ट्राली नगर के डिवाइडर रोडों से गुजराते हैं जिस पर ट्रालियों पर ऊपर से तिरपाल भी नहीं डाला जाता है। सड़कों पर गुजर रहे राहगीरों के आंखों में मिट्टी उड़कर पड़ती है। खनन के वाहनों से हादसे होने का डर है। गांव गुड़राहा में खनन माफिया द्वारा किए गए अवैध मिट्टी खनन के मामले को भी ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है। इससे साफ यह जाहिर होता है कि जिम्मेदार अधिकारियों का भी खनन माफियाओं को संरक्षण प्राप्त है। खनन माफियाओं पर अधिकारी कार्रवाई करने से कतराते रहते हैं।
इंसेट बयान – अशोक कुमार खनन अधिकारी।
मामला संज्ञान में नहीं है। मौके पर तहसील प्रशासन के अधिकारियों को भेजकर जांच कर अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।