बस्ती।प्राथमिक विद्यालय चमरहिया में लोक सभा चुनाव में शत् प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत चित्र कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
सहायक अध्यापक सुरभि पटेल के मार्ग दर्शन में सभी छात्र- छात्राओं ने संसदीय लोकतंत्र में मतदान के महत्व को रेखांकित करते हुए युक्त प्रेरणा दायक चित्र और स्लोगन का निर्माण किया।पहले मतदान फिर जलपान, मेरा मतदान मेरा अधिकार, आपका मतदान लोकतंत्र की जान, सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो, बढायें कदम दिखायें वोट का दम, करें राष्ट्र का जो उत्थान करें उसी को हम मतदान, बनो देश के भाग्य विधाता अब जागो प्यारे मतदाता आदि स्लोगन बच्चों ने तैयार किया।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका भारती शुक्ला ने कहा कि बच्चों को चित्र कला के माध्यम से उनकी कलात्मक अभिरुचि, सृजनात्मक प्रवृत्ति, सौन्दर्य बोध, अनुशासन और सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित होता है। मतदाता स्वतंत्र और निष्पक्ष गुप्त मतदान द्वारा अच्छी सरकार का चुनाव करता है ।अच्छे नागरिक यदि मतदान नहीं करेंगे तो बुरे लोगों द्वारा शासित होने का दंड भुगतना पडेगा।
मतदान प्रत्येक वयस्क नागरिकों का अधिकार के साथ सकारात्मक कर्तव्य भी है। हमें भारत की संस्कृति और राष्ट्र की सुरक्षा के साथ उसके विकास के लिए मतदान करना चाहिए। इस मौके पर सहायक अध्यापक सुरभि पटेल विजय कुमार , कौशिल्या, उर्मिला के साथ महिला अभिभावकों तथा छात्र- छात्राओं ने भाग लिया।