गोंडा। भाई का जीवन भाई , भाई के बिन भाई का प्राण कहां यह पंक्ति रामायण में लिखी और समाज में भाई के लिए सहयोग करे तो समाज में भाईचारा को बढावा मिलता है। ऐसा ही उदाहरण गोंडा नगर सीट के विधायक प्रतीक भूशण सिंह अपने छोटे भाई करण भूशण के लिए गांव-गांव व घर-घर जाकर जिताने के लिए मत व आर्षीवाद मांग रहे हैं। इससे समाज में भाईचारे की सीख मिल रही है।
नगर विधायक प्रतीक भूषण सिंह ने मंगलवार को तरबगंज विधानसभा में कई जगह जनसंपर्क कर भाजपा प्रत्याशी व छोटे भाई करण भूषण सिंह के लिए वोट व समर्थन मांगा । श्री सिंह ने ग्राम डिडिसियाकला के प्रधान प्रतिनिधि शुभम उपाध्याय के आवास पर कहा कि नेताजी 35 वर्ष की आयु में सांसद हुए थे और करण भूषण को आप लोगों के आशीर्वाद की जरूरत है।
इस आयु में सांसद बनने से जिले का गौरव बढेगा और युवा सोच का सांसद देष की तरक्की में हाथ बटायेगा। विधायक सदर प्रतीक भूषण सिंह ने तरबगंज विधायक प्रतिनिधि विनोद कुमार पांडे, सांसद प्रतिनिधि सूर्य नारायण मिश्रा, जिला पंचायत सदस्य रविंद्र कुमार पांडे, शैलेंद्र प्रताप सिंह अंशु से मिलकर जन समर्थन व आर्षीवाद मांगा। बडा भाई छोटे भाई के लिए मत व आर्षीवाद मांग रहा है। यह भाईचारे की मिसाल दिख रही है।