पीलीभीत। कंपोजिट विद्यालय से शिक्षा को प्रेरित करने के लिए अध्यापकों के साथ विद्यार्थियों ने रैली निकालकर जागरूक किया।
जनपद के संविलियन विद्यालय पुरैना ता महाराजपुर से अभिभावकों को जागरूक करने के लिए स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत रैली निकाली गई। विद्यार्थियों ने जागरूकता रैली में शिक्षा से संबंधित स्लोगन पढ़े और नारे लगाकर अभिभावकों को शिक्षा के लिए प्रेरित करते हुए बच्चों को विद्यालय भेजने का आग्रह भी किया। बच्चों ने स्लोगन में नारे लगाए, एक बगीचा है
स्कूल -जिसमें खिलते सुंदर फूल। बेटी को भी खूब पढ़ाओ, दो घर की किस्मत चमको। चलो- चलो स्कूल पुकारे, आओ- आओ पढ़ लो प्यारे। जागरूकता रैली में कंपोजिट विद्यालय के विद्यार्थी अभिभावक और अध्यापक शामिल हुए। जागरूकता रैली के दौरान मुख्य रूप से इंचार्ज प्रधानाध्यापक राजकुमार रघुवंशी, अर्जुन पांडे, अंशु जायसवाल, गुलशन जहां, मौजमा वारसी, ज्योति राठौर, प्रियंका आनंद, निधि यादव, सुभद्रा मंडल आदि मौजूद रहे।