बहराइच: मायके जा रही युवती की मार्ग दुर्घटना में मौत

फखरपुर/बहराइच। फखरपुर थाना अंतर्गत कुण्डासर वजीरगंज मार्ग पर ऐमा चौराहा के निकट एक बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिर पड़ा तभी पीछे से आ रहे डंपर ने युवती को अपनी चपेट मे ले लिया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना की तत्काल सूचना फखरपुर पुलिस को दी गई।

फखरपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतका के  शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा तथा घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फखरपुर में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक माह पूर्व हुई थी शादी नव विवाहित जोड़ी शादाब अपनी पत्नी आशिया उम्र लगभग 21 वर्ष निवासी धनराजपुर थाना जरवल रोड बाइक पर सवार होकर अपने ससुराल अल्लीपुर दरौना थाना बौडी जा रहा था कि कुंडासर वजीरगंज मार्ग पर ऐमा चौराहे के निकट मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई और दोनों गिर पड़े तभी पीछे से आ रहे डंपर ने युवती कों रौंद दिया। जिसमें आशिया की घटनास्थल पर ही मौत हो गई । तथा उसके पति शादाब को भी चोटे आई। इस घटना की जानकारी होते ही आसपास के ग्रामीण एकत्रित हो गए तथा बचाव के लिए दौड़े। ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गई ।

मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक ओम शंकर ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा तथा घायल शादाब को सीएचसी में इलाज के लिए भेजा l इस घटना से मृतक के घर कोहराम मच गया l सैकड़ो लोग घटनास्थल पर एकत्रित हो गए। उल्लेखनीय है कि कुंडासर से वजीरगंज जाने वाला मार्ग विगत 4 वर्षों से जर्जर अवस्था में है गिट्टियां उखड़ी पड़ी है। जिससे प्रतिदिन कोई ना कोई दुर्घटना होती रहती है ।लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है ग्रामीण लगातार इस सड़क की मरम्मत की भी मांग कर रहे थे। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट