सीतापुर: 1,86,850 की निकाल ली धनराशि, फिर भी नहीं हुआ विकास

सीतापुर।  मिश्रिख ब्लाक की ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों के लिए आवंटित सरकारी धनराशि को जिम्मेदार चूना लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे-ऐसे कागजी निर्माण कार्यों पर धनराशि आहरण करके खर्च दिखाया जा रहा है जिन निर्माण का मतलब ही ग्रामीण नहीं समझ पा रहे हैं। ब्लॉक के जिम्मेदार भी सटीक जवाब देने के बजाय इधर-उधर की बातों में टरकाकर मामले की विषय वस्तु ही बदल देते है।

ताजा मामला मिश्रिख ब्लाक की ग्राम पंचायत बिनौरा का प्रकाश में आया है जहां कास्ट्रेक्शन आँफ कम्युनिटी सेनेट्री काप्लेक्स की कार्य आईडी संख्या 67098959 पर कार्य करना दिखाकर पहला वाउचर अली हुसैन के नाम 27,600 रूपए, दूसरा विजय वर्मा के नाम 5750 रुपये तथा मां शारदा ट्रेडर्स के नाम 65 हजार रुपये और एमके इंटरप्राइजेज के नाम 88 हजार 500 रुपये भी इसी निर्माण के नाम पर निकाल लिए गए। गौरतलब है कि जिम्मेदारों ने उक्त सभी वाउचरों का भुगतान 15 मार्च वर्ष 2024 में प्राप्त कर लिया गया है लेकिन ग्राम पंचायत में अभी तक कांट्रेक्शन आँफ कम्युनिटी सेनेट्री काम्पलेक्स नाम की कोई भी चीज ही नजर नहीं आ रही है।

मामले में ग्राम प्रधान सत्यम वैश्य से जब पूछा गया तो उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत में ऐसा कोई निर्माण कार्य नहीं हुआ है सचिव से बात करके बताएंगे। मामले में जब सचिव अमित साहू से बात करनी चाही गई तो उन्होंने फोन रिसीव करना ही मुनासिब नहीं समझा। वहीं जब इस बारे में डीपीआरओ मनोज कुमार पटेल से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया  िकइस मामले में जानकारी नहीं है। मामले की जांच कराई जाएगी। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। अगर धनराशि निकाली गई है और कार्य नहीं कराया गया है तो एफआईआर दर्ज करा रिकवरी कराई जाएगी।  

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

कुंभ में कौन-सी माला बेच रही मोनालिसा सुभाष चंद्र बोस के चार बड़े संदेश ज्ञानवापी मामले में सीलबंद लिफाफे में पेश की गयी रिपोर्ट.. नन्हे-मुन्ने बच्चों से कुछ इस तरह मिले प्रधानमंत्री मोदी, वीडियो हो रहा वायरल रामनगरी अयोध्या को नव्य-भव्य रूप से सजाने की प्रक्रिया में आई तेजी