सीतापुर: समर कैंप में छात्रों को विभिन्न कौशलों में किया गया निपुण


सीतापुर। शहर में स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल सीतापुर में गर्मी की छुट्टियों में 15 मई से 22 मई तक साप्ताहिक समर कैंप ‘लेजर एण्ड लर्नसीजन 2‘ का आयोजन किया गया। इसमें नर्सरी से आठवीं तक के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। छात्र-छात्राओं का गत वर्ष की बात इस वर्ष भी समर कैंप का बेसब्री से इंतजार था।

इसमें बच्चों ने अपनी रुचि के अनुसार विभिन्न प्रकार के कौशलों को सीखने में प्रतिभाग किया जिसमें बच्चों के बौद्धिक, शारीरिक विकास व रचनात्मक कौशल द्वारा उनके व्यक्तित्व को उभरने का प्रयास किया गया। इस कैंम्प में योगा, मेडिटेशन, ताइक्वांडो, स्वीमिंग, आर्ट एंड क्राफ्ट, स्टोरी टेलिंग, टेबल मैनर, पाटरी, नृत्य, जुंबा, एरोबिक्स, लोक-नृत्य, कम्युनिकेशन स्किल, स्केटिंग लॉन टेनिस व कुकिंग विदाउट फायर आदि को सीखने का अवसर मिला।

इसमें छात्राओं छात्र-छात्राओं ने सीतापुर शिक्षण संस्थान के कौशल केंद्र ‘स्किल सेंटर का भी शैक्षणिक भ्रमण किया जिसमें छात्र-छात्राओं को अनेक प्रकार के हस्त शिल्प कलाओं को देखने और समझने सीखने का अवसर प्राप्त हुआ। समर कैंप के समापन अवसर पर 24 मई 2024 को सभी छात्र-छात्राओं को विद्यालय की पी.वी.सी. श्रीमती तनु मेहरोत्रा, प्रधानाचार्य आर.के. सिंह हेडमिस्ट्रेस फराह इमाम (सीनियरविंग) हेडमिस्ट्रेस श्रीमती सविता सिंह (जूनियर विंग) के द्वारा वितरित किए गए।

इस अवसर पर सभी शिक्षक व प्रतिभागी बच्चे उपस्थित रहे। कैंप की सफलता को लेकर सभी में काफी उत्साह दिखाई पड़ रहा था। सभी ने छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों द्वारा हम छात्र-छात्राओं की सीखने की क्षमता को विकसित करने का प्रयास किया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM योगी ने केजरीवाल से पूछा- क्या आप यमुना में डुबकी लगा सकते हैं” महाकुंभ में बाबा ने राहगीर की कर दी कुटाई, वीडियो वायरल कुंभ में कौन-सी माला बेच रही मोनालिसा सुभाष चंद्र बोस के चार बड़े संदेश ज्ञानवापी मामले में सीलबंद लिफाफे में पेश की गयी रिपोर्ट..