पीलीभीत: चौथे दिन नहर में तैरता मिला किशोर का शव

पीलीभीत। हरदोई ब्रांच नहर में किशोर का शव चौथे दिन टूटा पुल के पास तैरता हआ मिला। किशोर शव मिलने से परिजनों में चीख-पुकार मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव प्रसादपुर निवासी अजय पुत्र नोखेलाल उम्र 17 वर्ष ने मंगलवार को गांव के पास में स्थित हरदोई ब्रांच नहर में छलांग लगा दी थी यह देख लोगों में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी लगते ही किशोर के परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंच गए थे। काफी प्रयास के बाद भी नहर में किशोर का कोई सुराग नहीं लग सका था मामले में एसडीएम से शिकायत कर नहर का पानी बंद कराने की मांग की थी।

उसके बाद भी प्रशासन ने पानी को बंद नहीं कराया जिससे नाराज होकर ग्रामीण व किशोर के परिजनों बुधवार को अकाल एकेडमी और नहर के पास में हाइवे पर जाम लगाया था उसके बाद भी नहर में तलाशने के दौरान कोई सुराग नहीं लगा। शुक्रवार को घुंघचाई थाना क्षेत्र हरदोई ब्रांच नहर टूटा पुल के पास में नहर शव तैरता देख राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया प्रसादपुर निवासी किशोर का चौथा दिन शव बरामद हुआ। वहीं पुलिस ने किशोर का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना