सीतापुर: हीट बेव के चलते निरस्त की गई किसान पाठशाला


सीतापुर। 27 मई से जिले भर में शुरू होने वाली किसान पाठशालाओं को थ्ुलहाल रोक दिया गया है। इसके पीछे का कारण हीट बेब-अत्यधिक गर्मी होना बताया जा रहा है। बताया जारता है कि यह पाठशाला एक जून अथवा चार जून के बाद से पुनः शुरू हो सकती है।

बताते चलें कि मिलियन फार्मर्स स्कूल कार्यक्रम का सातवां संस्करण 27 मई 2024 से प्रारम्भ होना था। कार्यक्रम अर्न्तगत खरीफ सत्र की किसान पाठशालाओं का आयोजन 27 मई से 08 जून 2024 की अवधि में किया जाना था। किसान पाठशालाओं में किसानों को जनपद की प्रमुख खरीफ फसलों की उत्पादन तकनीकी से अवगत कराया जाना है। गत वर्ष की भांति इस बार भी सभी किसान पाठशालाओं में कृषि के साथ ही पशुपालन, उद्यान, गन्ना एवं अन्य अनुषांगिक विभागों के प्रतिनिधि अपने विभाग द्वारा चलायी जा रही।

प्रमुख योजनाओं के बारे में जानकारी उपलब्ध कराया जाना है। मगर हीट बेब के कारण इसे रोक दिया गया है। उप कृषि निदेशक श्रवण कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि किसाना पाठशालाओं की सफलता को देखते हुये शासन के निर्देशानुसार सातवीं बार किसान पाठशालाओं का आयोजन कराया था मगर अत्यधिक गर्मी के कारण इसे तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया है। अब यह एक जून या फिर चुनाव के बादर शुरू हो सकता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

कुंभ में कौन-सी माला बेच रही मोनालिसा सुभाष चंद्र बोस के चार बड़े संदेश ज्ञानवापी मामले में सीलबंद लिफाफे में पेश की गयी रिपोर्ट.. नन्हे-मुन्ने बच्चों से कुछ इस तरह मिले प्रधानमंत्री मोदी, वीडियो हो रहा वायरल रामनगरी अयोध्या को नव्य-भव्य रूप से सजाने की प्रक्रिया में आई तेजी