पीलीभीत: मोटरसाइकिल हटाने के विवाद पर दो समुदाय में झड़प, पत्थरबाजी

पीलीभीत। मोटरसाइकिल हटाने के विवाद में दो समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए। घटना के बाद मौके पर मारपीट होने के साथ-साथ पथराव भी हुआ। प्रकरण में वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस ने मोर्चा संभाला और सात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की, इसके साथ ही एक दर्जन से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में कार्रवाई की गई है।

थाना पूरनपुर क्षेत्र के गांव कपूरपुर में अक्षय पुत्र अनिल कुमार सब्जी विक्रेता हैं। रविवार शाम अक्षय गांव में ई-रिक्शा पर सब्जी बेच रहा था। गांव के ही रहने वाले मुकीम के दरवाजे पर एक बाइक खड़ी थी। आरोप है बाइक हटाने को लेकर बब्बर और अक्षय के बीच विवाद शुरू हो गया।

दोनों में मारपीट होने लगी। इस दौरान मौके पर मौजूद एक युवक ने बीच बचाव करने की कोशिश की तो बब्बर ने उसके साथ भी मारपीट की। विवाद के बाद कुछ लोगों ने घर पर चढ़ाई करते हुए पत्थरबाजी और मारपीट शुरू कर दी। प्रकरण का वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो हड़कंप मच गया। दो समुदाय के लोगों के बीच मारपीट की जानकारी मिलने के बाद पूरनपुर थाना अध्यक्ष संजीव कुमार शुक्ला भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए।

पुलिस ने भीड़ को खदेड़ दिया। मौके पर तनाव को देखते हुए फोर्स तैनात कर दी गई है। इसके साथ ही घटना के दौरान घायल हुए लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने अक्षय की तहरीर के आधार पर सात नामजद व 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धारा में मुकदमा पंजीकृत किया है। पुलिस कर्रवाई में

मोईन, बब्बर, जुनैद, यासीन, अरबाज, शहनवाज, मोहसीन के अलावा 15 अज्ञात लोगों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। दो समुदायों में झड़प होने के बाद गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी सक्रिय हैमारपीट करने के मामले में शिकायत पर सात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें