सीतापुर: जिला न्यायाधीश समेत अधिकारियों ने किया जिला जेल का निरीक्षण 

सीतापुर।  जिला न्यायाधीश मनोज कुमार (तृतीय), जिलाधिकारी अनुज सिंह एवं पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र द्वारा संयुक्त रूप से जिला कारागार का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान कोई भी आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली। बंदियों से वार्ता कर उनकी समस्याओं के निराकरण हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

बताते चलें मंगलवार की शाम को उसे वक्त जिला जेल में हड़कंप मच गया जब जिला न्यायाधीश समेत जिला अधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक वहां का आकस्मिक निरीक्षण करने जा पहुंचे निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने कैदियो के रहने वाले बैंरकों का भी निरीक्षण किया जहां उन्हें कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। इसके अलावा अधिकारियों ने रसोई घर का भी निरीक्षण किया

और वहां बना रहे भोजन को देखा तथ जेल में बंद कैदियों से भी वार्ता की और उनसे समस्याएं पूछी लेकिन किसी ने भी कोई शिकायत नहीं की। निरीक्षण अभियान करीब 1 घंटे तक चला इस दौरान जेल अधिकारियों के पसीना छूटता रहा। अधिकारियों के चले जाने के बाद जेल प्रबंधन तंत्र ने राहत की सांस ली।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

कुंभ में कौन-सी माला बेच रही मोनालिसा सुभाष चंद्र बोस के चार बड़े संदेश ज्ञानवापी मामले में सीलबंद लिफाफे में पेश की गयी रिपोर्ट.. नन्हे-मुन्ने बच्चों से कुछ इस तरह मिले प्रधानमंत्री मोदी, वीडियो हो रहा वायरल रामनगरी अयोध्या को नव्य-भव्य रूप से सजाने की प्रक्रिया में आई तेजी