बिलसंडा,पीलीभीत। एक विधवा महिला ने एक व्यक्ति पर दबंगई से उसके खेत पर अवैध कब्जा कर उसकी मिट्टी का जेसीबी से अवैध खनन करा लेने का आरोप लगाया है। आरोप है कि विरोध करने पर आरोपित लोगों ने पीड़िता और उसके बेटे के साथ मारपीट भी की है।
पीड़िता ने बिलसंडा पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है,साथ ही अब पूरे प्रकरण की शिकायत सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई है। थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत रौतापुर का है, यहाँ की रहने वाली रामदुलारी पत्नी मेवाराम ने आईजीआरएस पोर्टल पर दर्ज कराई शिकायत में कहा है कि उसके पति का 15 साल पहले मर्डर हो गया था
वह विधवा होकर जैसे तैसे गुजर बसर कर रही है।बीउसकी कृषि योग्य भूमि गाटा संख्या 200 से गाँव मलिकापुर के रहने वाले प्रेमचंद पुत्र नत्थू लाल ने पहले तो अपने खेत की मिट्टी का अवैध रूप से बड़े पैमाने पर खनन कराकर बेच दिया और अब प्रेमचंद ने आस पास के खेतों के अलावा उसके खेत में लगभग एक मीटर से अधिक तीन फिट गहरी मिट्टी का जेसीबी UP 26 T 7091 से अवैध तरीके से खनन करवा कर अपने खेत में डलवा ली।
आरोप है कि प्रेमचंद और उसका पुत्र अनुराग अंकित,व मनमीत के द्वारा गंदी-गंदी गालियां भी दी। आरोप है कि जब इसका विरोध किया तो पिता पुत्रों ने पीड़िता और उसके बेटे को लात घूंसों से मारा पीटा और जान से मारने की धमकी दी।
जेसीबी चालक पर भी विधवा महिला ने गाली गलौज करने और ऊपर जेसीबी चढ़ा देने की धमकी देने का आरोप लगाया है।महिला का आरोप है कि पूरे प्रकरण की शिकायत बिलसंडा पुलिस से की गई लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी को पकड़ा और बाद में छोड़ दिया। पीड़िता ने सीएम से न्याय दिलवाने और आरोपित लोगों पर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।