दियोरिया कलां,पीलीभीत। गांव के पश्चिम किशनपुर जाने वाले मार्ग के उत्तर साइड में पड़ी एक झोपड़ी में दोपहर के समय आग लग गई। झोपड़ी में रखा सारा सामान कपड़ा, बिस्तर, बर्तन सहित हजारों रुपए का सामान जलकर राख हो गया।
झोपड़ी में मौजूद महिला फिजा ने आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने मौके पर जाकर आग पर काबू पाया तब तक झोपड़ी में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया था। झोपड़ी के पड़ोस में गेहूं की नरई में आग लगाई गई थी। खेत में जलाई गई नरई की आग झोंपड़ी तक पहुंच गई। इससे झोपड़ी भी लग गई।
वहीं मौके पर मौजूद फिजा पत्नी रोहिद ने पड़ोस के गांव पकड़िया के कुछ लोगों पर आग लगाने का आरोप लगाया है। महिला ने बताया कि इससे पहले उसने सड़क के किनारे रहने के लिए झोपड़ी डाल रखी थी जिसे आग लगाकर जला दिया गया। अब उसने ग्राम पंचायत की जगह पर अपनी झोपड़ी बना रखी थी जिसे फिर आग के हवाले कर दिया गया। महिला ने बताया कि इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने के लिए कोतवाली पुलिस को तहरीर देने जा रही है।