पीलीभीत: हीट स्ट्रोक से बचाने के लिए राहगीरों को ओआरएस और पानी वितरित

पीलीभीत। नेकी की दीवार ने गर्मी के प्रकोप से लोगों को बचाने के लिए ओआरएस के पैकेट व पानी की बोतल का वितरण किया।

नेकी की दीवार सामाजिक संस्था की अनुश्री भारद्वाज ने शुक्रवार को अभियान में पीलीभीत रेलवे स्टेशन व बस  स्टॉप पर राहगीरो को गर्मी में राहत देने के लिए पानी की बोतल व ओआरएस का वितरण किया। यह कार्यक्रम कई दिनों तक चलेगा। राहगीरों ने पानी ओआरएस पाकर गर्मी से राहत पाई।

संस्था अध्यक्ष गुरमेल सिंह ने बताया कि गर्मी से डिहाईड्रेशन की समस्या उत्पन्न न हो इसके लिए डॉक्टर ओआरएस लेने की सलाह देते हैं। संस्था की तरफ से लोगों को

राहत दिलाने के लिए मुहिम चलाई गई है। इसके तहत शहर में राहगीरो को पानी की वोतल व ओआरएस के पैकट वितरित किए हैं।यह अभियान पीलीभीत रेलवे स्टेशन बस स्टॉप राहगीरों के लिए राहत भरा साबित हुआ। नेकी की दीवार सामाजिक संस्था एक भारतीय स्वदेशी संस्था है यह लोगों के दर्द को समझ कर धरातल पर काम कर रही है।

गुरमेल ने बताया कि संस्था अलग- अलग शहरों में पांच हजार पाउच का वितरण करेगी। कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी अनुश्री भारद्वाज, कपिल भसीन, कीवी धमीजा, नीति चावला आदि मौजूद रहीं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें