कोलकाता। पश्चिम बंगाल की 42 लोकसभा सीटों में से 19 के परिणाम मंगलवार रात नौ बजे तक सामने आ गए हैं। चुनाव आयोग की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि राज्य की मालदा दक्षिण सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार ईशा खान चौधरी की जीत हुई है। इसके अलावा भाजपा ने उत्तर बंगाल की अलीपुरद्वार और रायगंज सीट जीत ली है। अलीपुरद्वार से मनोज टिग्गा जीते हैं, जबकि रायगंज सीट पर भाजपा के कार्तिक चंद्रपाल की जीत हुई है।
इसके अलावा तृणमूल कांग्रेस ने इस बार उत्तर 24 परगना की बैरकपुर सीट भाजपा से छीन ली है। यहां पार्थ भौमिक ने भाजपा के अर्जुन सिंह को मात दे दी है। इसके अलावा पार्टी ने जंगीपुर, मुर्शिदाबाद, बारासात, जयनगर, डायमंड हार्बर, जादवपुर, हावड़ा, उलूबेड़िया, झाड़ग्राम, मेदिनीपुर, बांकुड़ा, बर्दवान पूर्व, बर्दवान-दुर्गापुर, आसनसोल और बोलपुर सीट पर रात नौ बजे तक जीत दर्ज कर ली है। बाकी 10 सीटों पर तृणमूल कांग्रेस की बढ़त है और 10 अन्य सीटों पर भाजपा ने बढ़त बनाए रखी है।