जौनपुर: बक्शा थाना क्षेत्र के शम्भूगंज आदर्श इंटर कालेज स्थित वैसपार गांव के पास शनिवार की भोर में ट्रेलर के भीषण टक्कर से दो पिकप से चाऊमीन लाद रहें दो युवकों की मौके पर मौत हो गयी।
टक्कर इतना भीषण रहा की दोनों पिकप के परखच्चे उड़ गए। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए आवागमन को सुचारू रूप से चालू कराया।
घटना की सूचना सुबह मिलते ही थाने की पुलिस सहित घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गयी। एक मृतक की पहचान बक्शा थाना क्षेत्र के शिवगुलामगंज उमरपुर निवासी 25 वर्षीय सचिन गुप्ता व दूसरे युवक की पहचानसुल्तानपुर जनपद के लालडिग्गी कोतवाली निवासी 35 वर्षीय गौतम घोष के रूप में हुई है पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए आवश्यक कार्यवाही में जुट गई थी।