पीलीभीत: चाय-पकौड़ी विक्रेता से बाबू ने मांगे पैसे DM ने लगाई फटकार

पीलीभीत। जिले में एंटी करप्शन की सक्रियता के बाद भी सरकारी दफ्तरों में भ्रष्टाचार की कोई कमी नहीं है। आलम यह है कि चाय पकौड़ी वालों से भी कलेक्ट्रेट का बाबू रुपए की मांग कर रहा हैं। मंगलवार को एक महिला ने कोषागार के बाबू पर गंभीर आरोप लगाकर जिलाधिकारी को शिकायती पत्र दिया है। 

शहर के मोहल्ला नखासा की रहने वाली महिला मीनाक्षी राठौर पत्नी मोहनलाल ने जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह को संबोधित प्रार्थना पत्र में कोषागार के बाबू राजेंद्र कुमार दिवाकर पर दस हजार रूपए मांगने का आरोप लगा दिया। महिला ने डीएम को दिए प्रार्थना पत्र में कहा है कि बाबू राजेंद्र कुमार दिवाकर आए दिन शिकायत करके परेशान करता है।

चाय पकौड़ी की दुकान का सैंपल भी भरवा चुका है। जिला पंचायत की दुकान में चाय पकौड़ी बेचकर गुजारा कर रहे मोहनलाल महिला का पति है। आए दिन दुकान बंद करने की धमकी और रुपए मांगने के बाद परेशान होकर महिला ने कलेक्ट्रेट के बाबू के खिलाफ शिकायत की है। मामले को संज्ञान में लेकर जिलाधिकारी ने कोषागार के बाबू को बुलाकर जमकर फटकार लगाई। उसके बाद यह मामला पूरे कलेक्ट में चर्चा का विषय बना रहा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें