मछरेहटा-सीतापुर थाना क्षेत्र मछरेहटा के गांव हेतपुर मजरा रमुआपुर में एक 42 वर्षीय किसान का शव सन्दिग्ध अवस्था मे पड़ा मिला मृतक किसान के बेटे ने पुलिस को सूचना दी बताते चले कि बुधवार को मछरेहटा थाना क्षेत्र के गांव हेतपुर ग्राम पंचायत रमुआपुर के बाहर खेत मे गांव के ही 42 वर्षीय किसान श्रवण पुत्र फकीरे का शव सन्दिग्ध अवस्था मे पाया गया वही मृतक के बेटे उदय राज ने बताया कि उसके पिता दो माह से गन्ने की फसल बचाने शाम को खेत जाते थे
और सुबह छह बजे घर आ जाते थे लेकिन बुधवार को जब पिता सुबह घर नही पहुंचे तो परिवार वालो ने खोज बीन शुरू की तो पाया कि की पिता श्रवण पड़ोस के खाली खेत मे मृत अवस्था मे पड़े थे उनके मुंह नाक से आंखों से खून निकल रहा था मृतक ने मौके पर पहुंची मछरेहटा पुलिस के समक्ष पिता की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है
मछरेहटा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है थाना प्रभारी जेबी पांडे ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी ।