बहराइच: उफ ये भीषण गर्मी फिर भी व्यवस्थाओं का टोटा ?

जरवल/बहराइच। भीषण गर्मी ऊपर से लू के गर्म थापेडो मे राहगीरों के हलक सूखना भी लाजिम है फिर भी इस ओर सांसद से लेकर विधायक आदि जनप्रतिनिधि तक “रहिमन पानी राखिए बिन पानी सब सून” जैसी कहावत पर भी खरे नहीं उतर पा रहे है।

अब नगर पंचायत जरवल की ही बात करते है। तो पता चलता है कि भीषण गर्मी के बावजूद भी जरवल लखनऊ बहराइच हाईवे पर राहगीरों के लिए एक भी इंडिया मार्का हैंडपंप ना होने से तरस रहे लोग पानी को जबकि चंद रोज़ पहले लोकसभा का चुनाव लड़ने वाले नेता भी तमाम तरीके के लुभावने वादे तक लिए धूमते थे l आज इस गर्मी मे भी ऐसे नेता राहगीरों के लिए एक प्याऊ तक की व्यवस्था करने मे कन्नी काटते नजर आ रहे है। जिससे वादे है वादों का क्या कहावत जरूर चरितार्थ हो रही है। जिस कारण कैसरगंज विधान सभा ही नही कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र मे पानी का हाहाकार मचा है l

फिर भी कोई भी जनप्रधिनिधि क्षेत्र की इस ज्वलंत समस्या की ओर ध्यान नही कर रहा। इस सम्बन्ध में दैनिक भास्कर ने एक पड़ताल की तो काफी चौंकाने वाला दिखा। जिसकी एक बानगी भी देखिए। आईए अब नगर पंचायत चलते है तो पानी के लिए मचा हाहाकार को लेकर जरवल की ई ओ खुशबू यादव से इसका कारण पूछा तो पहले वो कुछ सवालों को लेकर कन्नी कटती रही फिर। उन्होंने बताया की कार्यालय के बड़े बाबू सारी जानकारी देंगे l

जब उन्हे फोन किया तो फोन ही नही उठा जिससे ये संदेश दिया गया कि सरकारी अमला किस तरीके से योगी बाबा के आदेशों पर अमल कर रहा है। बताते चले लखनऊ-बहराइच हाईवे पर कटी झील से लेकर जरवल चौकी तक एक भी इंडिया मार्का हैंडपंप नही है।

जिससे आसमान से बरस रही आग के कारण में राहगीरों के हलक तक सूख रहे हैं। नगर पंचायत जरवल कस्बा हाईवे पर चलना राजस्थान की सड़को पर चलना लग रहा है। कोसों दूर दूर तक हैंड पंप दिख ही नहीं रहा है। जिससे राहगीर अपनी प्यास बुझा सके। वैसे छः सात वर्ष पहले नगर पंचायत द्वारा पानी का फिल्टर रोड पर लगाया गया था  जो खराब पडे है। रोड पर तमाम लोगों का कहना है कि इस तरह पानी की किल्लत को देखते हुए निकाय प्रशासन जरा भी ध्यान नहीं दे रहा है l हम लोगों को पानी पीना होता है तो पानी का बोतल खरीद कर पीते हैं लेकिन ग्रामीण क्षेत्रो से आए हुए महिलाएं बूढ़े, बच्चों के कैसे प्यास बुझे एक यक्ष प्रश्न जैसा ही है।

डी एम साहिबा कौन देगा इन सवालों का जवाब ?
जरवल। नगर पंचायत जरवल मे लगाए गए स्टैण्ड पोश की जानकारी आखिर कौन देगा ? आखिर वो भूमिगत हुए या किसी दबंगों की उस पर झंडा गाड़ दिया गया l अब कौन अधिकारी बताएगा साहब यही नही इस निकाय मे कितने इण्डिया मार्का नल लगे है कितने खराब है इसका भी जिम्मेदारो को पता नही

ऐसे तमाम जनहित के सवालों से कब तक बचोगे साहब ?


क्या बोले विधायक व सांसद
जरवल।कैरगंज विधान सभा के सपा विधायक आनन्द यादव से पानी के मचे हाहाकार को लेकर जब दैनिक भास्कर ने कुछ सवाल दागे तो उन्होंने अपने सर की बला को डी एम के सर पर फोड़ते हुए कहा की सब कुछ तो डी एम महोदय को करनी है l वैसे उनसे जो बन सकता है करेगे और कर भी रहे है। पानी की व्यवस्था को लेकर जब कैसरगंज लोकसभा के नवनिर्वाचित सांसद करण भूषण सिंह से फोन पर बात करना चाहा तो उनसे बात नही हो पाई यह जरूर बताया गया की जरूरी हो तो शाम को बात कर लेना।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें