सीतापुर: ATM लूट अंतर्जनपदीय गैंग से हुई मुठभेड़

सीतापुर। एटीएम को ही खोदकर लूट करने वाले आज मुठभेड़ में गिरफ्तार हो गए। 21 जून एसओजी व थाना लहरपुर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा चोरी से संबंधित अभियोगो में प्रकाश में आये 03 शातिर अपराधियों शाबेज पुत्र गफ्फूर निवासी बेगीनाजर थाना गंगोह जिला सहारनपुर, कामिल पुत्र सेपा उर्फ शरीफ नि0 ग्राम मवी थाना कैराना जनपद शामली तथा इमामुद्दीन उर्फ मामू पुत्र भग्गू निवासी ग्राम रमुआपुर थाना हरदी जनपद बहराईच को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया।

पुलिस द्वारा कुल 4,29,000 (चार लाख उन्तीस हजार) रुपये नकद, एक अदद एटीएम मशीन (क्षतिग्रस्त), एक अदद पिकअप वाहन, एक अदद पट्टा, दो सब्बल, एक कुल्हाडी, एक हथौडी, एक छैनी, एक प्लास, दो अदद टार्च, व 02 अदद मोबाइल, दो अदद तमंचा 315 बोर मय 03 अदद खोखा कारतूस व 05 अदद जिन्दा कारतूस बरामद हुए हैं। अभियुक्तगण उपरोक्त का एक बड़ा गिरोह है, जो दिन में भिन्न-भिन्न क्षेत्रों में निकल कर रैकी कर लूट, चोरी, नकबजनी जैसी घटनाएं कारित करते हैं। अभियुक्तगण उपरोक्त थाना लहरपुर क्षेत्र अतंर्गत एटीएम चोरी एवम् थाना सदरपुर व रेउसा क्षेत्र में चोरी की घटनाओं में संलिप्त थे। गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर एवं अभ्यस्त किस्म के अपराधी हैं।

इस तरह से हुई अपराधियों से मुठभेड़

21 जून 24 को एसओजी वे थाना लहरपुर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा क्षेत्रान्तर्गत तम्बौर रोड पर गंगादीनपुरवा के पास से तेजी से जा रही पिकअप से जा रहे संदिग्ध व्यक्तियों को रोकने का प्रयास किया गया, तो इस गैंग के द्वारा पुलिस पार्टी पर फायर करते हुए भागने का प्रयास किया गया, जिस पर पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ व गिरफ्तारी के उद्देश्य से की गयी कार्यवाही के दौरान 01 अभियुक्त घायल हो गया, जिसे तत्काल इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया है। घायल अभियुक्त की पहचान शाबेज पुत्र गफ्फूर निवासी बेगीनाजर थाना गंगोह जिला सहारनपुर के रुप में हुई है।

अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि इनके गिरोह में कुल 08 सदस्य हैं, जिसमें 06 सहारनपुर, 01 शामली और 01 बहराइच जिले का रहने वाला है। 05 सदस्यों को एटीएम चोरी के विभिन्न मामलो में पूर्व में जेल भी हो चुकी है। अपने गैंग के साथ बहराइच में तरबूज की खेती करते थे। वहीं पर मिलकर एटीएम से पैसे चोरी करने की योजना बनायी थी।

इनके द्वारा घूम-फिर कर गुड़ेचा सदरपुर और लहरपुर में लगे एसबीआई के एटीएम की रैकी की गई और इस घटना को अंजाम देने के लिए रेउसा कस्बें में चौराहे के पास से 2/3. जून 24 की रात को एक पिकअप गाड़ी चोरी की गयी थी। पिकअप वाहन को लेकर हम सब लोग गुड़ेचा सदरपुर में स्थित एटीएम पर पहुँचे और वहाँ लगे एटीएम को एक पट्टे से बांधकर पिकअप गाड़ी से उखाड़ने का प्रयास किया लेकिन आस-पास के लोगों के जग जाने के कारण घटना कारित करने में सफल नहीं हो पाये।

इसके बाद हम सभी लोग इसी पिकअप वाहन से कस्बा लहरपुर में स्थित एसबीआई के एटीएम पर आये और उसी पट्टे की मदद से एटीएम को उखाड़ लिया और पिकअप गाड़ी में लादकर सीतापुर की तरफ भाग गये। एटीएम तोड़ने के औजार सब्बल हथौड़ा छेनी आदि से हमने रास्ते में ही उस एटीएम को तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया तथा उसमें भरे लगभग 22 लाख रुपये निकाल लिये और उस एटीएम को एक जंगल में छिपाकर सहारनपुर भाग गये।

अभियुक्तगण शातिर अंतर्जनपदीय अपराधी हैं। मुठभेड़ के संबंध में थाना लहरपुर पर अभियोग पंजीकृत करते हुए विधिक कार्यवाही की जा रही है। शेष 05 सदस्यों पर 25,000 रुपये का इनाम घोषित कर दिया गया है और उनकी गिरफ्तारी का प्रयास तथा शेष नकद धनराशि की बरामदगी का प्रयास प्रभावी ढंग से किया जा रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

कुंभ में कौन-सी माला बेच रही मोनालिसा सुभाष चंद्र बोस के चार बड़े संदेश ज्ञानवापी मामले में सीलबंद लिफाफे में पेश की गयी रिपोर्ट.. नन्हे-मुन्ने बच्चों से कुछ इस तरह मिले प्रधानमंत्री मोदी, वीडियो हो रहा वायरल रामनगरी अयोध्या को नव्य-भव्य रूप से सजाने की प्रक्रिया में आई तेजी