हर्रैया,बस्ती ।अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर तहसील क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर लोगों ने न सिर्फ योग और आसन किया बल्कि के जीवन में निरोगी रहने के गुण को भी सीखा।
इसी क्रम में ब्लॉक मुख्यालय पर ब्लॉक कर्मचारी सफाई कर्मचारी सहित अन्य लोगों ने आजाद पार्क में योग और आसान करते हुए जमकर पसीना बहाया ।वही तहसील मुख्यालय पर भी तहसील कर्मियों द्वारा योग और आसान किया गया थाना परिसर में योग दिवस के मौके पर प्रभारी निरीक्षक राणा देवेंद्र प्रताप सिंह ने पुलिसकर्मियों के साथ योग और आसान कर निरोगी रहने के टिप्स को सीखा ।इसके अलावा पौराणिक रामरेखा मंदिर परिसर में विधायक अजय सिंह के नेतृत्व में सामूहिक योग का आयोजन किया गया जहां पर हजारों की संख्या में लोगों ने समूह में आसन किया।
इस मौके पर उप जिलाधिकारी विनोद कुमार पांडेय, जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ,क्षेत्राधिकार हर्रैया अशोक कुमार मिश्रा सहित भाजपा के अन्य नेता ने पदाधिकारियों ने योग और आसान के साथ सूर्य नमस्कार किया ।योग गुरु ने लोगों को संबोधित करते हुए सभी योग और आसन के गुण और उनसे होने वाले लाभों के बारे में बताया। उन्होंने लोगों से निरोगी रहने के लिए योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने का अनुरोध किया।इसी क्रम में कैलवरी आइडियल स्कूल महूघाट के प्रांगण में योगदिवस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया
इस मौके पर छात्र छात्राओं ने अनुलोम-विलोम प्राणायाम, ताड़ आसन, ध्रुव आसन सहित अन्य आसन व्यायाम किया। छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए प्रबंध निदेशक सुजाता मसीह ने कहा कि योग करने से काया तो निरोगी ही रहती ही है वहीं मन और मस्तिष्क भी शुद्ध और स्वास्थ्य रहता है। उन्होंने कहा कि इस लिए स्वस्थ रहने के लिए हमें नियमित योग करना चाहिए।इस मौके पर आर एन मौर्या, सुनील सिंह, राजाराम, देवराज सिंह तोमर, मीनाक्षी, श्याम लाल, अवधेश,इरम ,शैल मैडम, सहित अन्य कर्मचारी तथा शिक्षक मौजूद रहे।