अपना शहर चुनें

पीलीभीत: क्राइम ब्रांच की टीम ने दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्तार

बिलसंडा,पीलीभीत। दुष्कर्म के मामले में लंबे समय से फरार चले  रहे आरोपी को क्राइम ब्रांच की टीम ने आखिरकार गिरफ्तार ही कर लिया। पुलिस अब गिरफ्तार किए गए आरोपी को न्यायालय में पेश करेगी।

एक पीड़िता ने 6 मार्च को बिलसंडा थाने में सूरजपाल के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था घटना के बाद से आरोपी फरार हो गया ,पुलिस ने उस समय आरोपी को काफी तलाश किया लेकिन पुलिस को कामयाबी नहीं मिली।

बताया जा रहा है कि मामले की विवेचना एसपी के आदेश पर 3 मई को क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर कर दी थी। घटना को गंभीरता से लेते हुए क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर गोविंद सिंह ने बिलसंडा पुलिस की संयुक्त टीम के साथ थाना क्षेत्र के गाँव तुर्राह परेवा में छापामार कार्रवाई करते हुए आरोपी सूरजपाल को उसके घर से गिरफ्तार कर अपने साथ लेकर गई है। अब पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपी को न्यायालय में पेश करेगी।

खबरें और भी हैं...