अपना शहर चुनें

पीलीभीत: व्यापारी नेता ने सीएमओ पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर किया विरोध प्रदर्शन  

पूरनपुर, पीलीभीत। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में व्यापारी नेता ने सीएमओ पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर  विरोध प्रदर्शन किया।

पूरनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को व्यापारी नेता विजयपाल विक्की ने सीएमओ पर भ्रष्टाचार सहित कई गंभीर आरोप लगाते कहा कि रामा नर्सिंग होम में महिला व उसकी पति की मौत मामले में अभी तक गिरफ्तारी नहीं की गई । नगर में लगातार बिना रजिस्ट्रेशन के अस्पताल संचालित हो रहे हैं। पूरनपुर सीएचसी में फार्मासिस्ट जितेंद्र कुमार को लेकर कहा

कि वह दिन रात मेहनत से कार्य करते है। उसके बाद भी उनका ट्रांसफर सीतापुर कर दिया गया है। जिसके चलते आए दिन सीएचसी में और अव्यवस्था हावी हो जाएगी। पहले से ही सीएचसी पर स्टाफ की कमी है। उसके बावजूद भी दूसरे जनपदों में ट्रांसफर किए जा रहे हैं। इसको लेकर धरना प्रदर्शन कर नारजगी व्यक्त की मौके पर पहुंच एसडीएम ने समस्याओं का समाधान कराने का अश्वासन देकर धरना प्रदर्शन समाप्त करा दिय है।

खबरें और भी हैं...