विकास खंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संडिलवा में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी प्रमोद वर्मा ने औचक निरीक्षण किया। औचक निरीक्षण के दौरान संडीलवा प्राथमिक
स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात दो महिला व एक पुरुष कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। स्वास्थ्य कर्मचारियों को
जिम्मेदारियो के प्रति लापरवाही एवं चिकित्सालय में अनुपस्थित रहने की दशा में 1 दिन का वेतन रोकने की संस्तुति की गयी। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने स्वास्थ्य विभागीय कर्मचारियों को अपने कर्तव्य के प्रति सजग रहने की सलाह दी गई। प्रमोद वर्मा ने बताया शासन द्वारा संचालित संचारी रोग नियंत्रण अभियान में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों को किसी भी कीमत में बख्शा नहीं जाएगा।