लॉर्ड्स । इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का करियर वेस्टंडीज के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट में मिली जीत के साथ ही समाप्त हो गया। 41 साल के एंडरसन सबसे अधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं। एंडरसन ने 188 टेस्ट में 704 विकेट लिए हैं। उन्होंने अपने लंबे करियर में कई अहम रिकॉर्ड बनाये हैं जिनको तोड़ना आसान नहीं है।
तेज गेंदबाज के तौर पर सबसे ज्यादा विकेट
उनके नाम तेज गेंदबाज के तौर पर 704 विकेट हैं और अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में 988 विकेट हैं।
सबसे ज्यादा विकेटकीपर से कैच
एंडरसन ने अपने करियर में सबसे ज्यादा 198 विकेट विकेटकीपर से कैच आऊट करवा हासिल किए हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैकग्रा 152 इस सूची में दूसरे नंबर पर।
40 हजार से अधिक गेंदें फेंकी
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा गेंदें 40037 फेंकने की सूची में वह चौथे नंबर पर। श्रीलंका के मुथेया मुरलीधरन 44039, भारत के अनिल कुंबले 40850 और ऑस्ट्रेलिया के वार्न 40705 गेंदें ही उनसे आगे हैं।
दूसरे सबसे ज्यादा टेस्ट खेले
एंडरसन ने 188 टेस्ट खेले हैं। इंग्लैंड के लिए एंडरसन सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी हैं। वहीं भारत के सचिन तेंदुलकर (200) पहले नंबर पर है।
टेस्ट में सबसे अधिक बार नाबाद रहे
114 बार सर्वाधिक टेस्ट क्रिकेट में नाबाद रहे हैं जेम्स एंडरसन। दूसरे नंबर पर 61 बार वेस्टइंडीज के कर्टनी वॉल्श नाबाद रहे हैं