पीलीभीत: उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने वित्त मंत्री को भेजा पत्र, की मुआवजे मांग  

पीलीभीत। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के निर्देश पर ज़िले भर में अधिकारियों को मांग पत्र प्रस्तुत किए हैं। वित्त मंत्री को संबोधित मांग पत्र व्यापारियों ने जिला अधिकारी के अलावा परगना मजिस्ट्रेट को सौंपे हैं। 

उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष अफरोज जिलानी के नेतृत्व में ज्ञापन दिए गए हैं। व्यापारियों ने मांग पत्र में बाढ़ से हुए व्यापारियों के नुकसान का मुआवजा, टैक्स दरों में कटौती, आयकर सीमा बढ़ाने, जीएसटी का सरलीकरण एवम दरों में कटौती, अनाज सहित रोजमर्रा की वस्तुओं पर टैक्स हटाने, व्यापारियों को जीवन बीमा, निरंतर टैक्स भरने वाले को पेंशन व नए व्यापार शुरू करने को सरकार से सहायता राशि की मांग शामिल हैं। कम ब्याज दरों पर ऋण उपलब्ध कराने के साथ-साथ बिजली दरों को कम करने व ऑनलाइन कम्पनियों को सीमित करने व मध्य वर्ग के लोगों लिए सहूलियत पहुंचाने की मांग उठाई है।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष अफरोज जिलानी , पंकज अग्रवाल, अनिल महेंद्रु , रणवीर पाठक, शैली शर्मा, एडवोकेट आरके शर्मा, एडवोकेट प्रदीप श्रीवास्तव, विक्रांत मिश्रा, गौतम गुहा, मोहम्मद,आशीष सक्सेना,वीरेंद्र रस्तोगी, ऋषभ सिंह, राजीव राय, आसिफ , शुभान, वीरेंद्र रस्तोगी, सागर सैनी, राजन श्रीवास्तव, सैफ अंसारी आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें