पीलीभीत। मिशन वात्सल्य योजना के अंतर्गत एक आवश्यक बैठक बाल कल्याण विभाग की ओर से नगर पालिका परिषद पूरनपुर में आयोजित की गई। नगर पालिका पूरनपुर में मिशन वात्सल्य योजनांतर्गत वार्ड बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की एक बैठक हुई। बैठक में नगर पालिका पूरनपुर के वार्ड सभासदों के साथ जिला बाल संरक्षण इकाई से संरक्षण अधिकारी मीनाक्षी पाठक और सामाजिक कार्यकर्ता, कर्मा राव ने एक संयुक्त परिचर्चा की।
आयोजन में महिला एवं बाल कल्याण विभाग ने बच्चो, महिला विभाग द्वारा संचालित योजनाओं, कन्या सुमंगला योजना,बाल सेवा योजना, सामान्य, प्रवक्ता कार्यक्रम योजना की जानकारी दी। साथ ही विभाग के माध्य्म से जनपद में संचालित चाइल्ड लाइन, वन स्टॉप सेंटर के बारे में भी जानकारी देते हुए इनके संचालन व कार्यपद्धति पर चर्चा की।
बैठक में नगर पालिका पूरनपुर सभासद, आंगनबाड़ी, लेखपाल, समानित अभिभावक, जिला बाल संरक्षण इकाई से संरक्षण अधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता और नगर पालिका से विवेक तिवारी मौजूद रहे।