दियोरिया कलां, पीलीभीत: किशोरी से मिलने पहुंचे एक किशोर की बंधक बनाकर पिटाई से गंभीर घायल हुए किशोर की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। पुलिस ने मृतक किशोर के पिता संजीव कुमार की तहरीर के आधार पर तीन आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
दियोरिया कलां निवासी संजीव कुमार ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि उसके पुत्र शिवम का गांव निवासी एक ग्रामीण की पुत्री से प्रेम प्रसंग चल रहा था। वारदात वाली रात को दो बजे प्रेमिका ने शिवम को फोन से अपने घर बुलाया। घर पहुंचने पर हत्यारोपी अरुण, दीपक उर्फ मंत्री, इतवारी लाल पुत्र नत्थू लाल आ गए। आरोपियों ने शिवम को पकड़कर लाठी डंडों से बेरहमी से पीटा।
सुबह पांच बजे सूचना पीआरबी 112 को मिली तो घायल किशोर को निजी वाहन से इलाज को बिलसंडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। अस्पताल में डाक्टर ने किशोर को मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता संजीव कुमार ने अरुण, दीपक उर्फ मंत्री, इतवारी पुत्र नत्थू लाल के विरुद्ध तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अरुण,दीपक उर्फ मंत्री, इतवारी लाल पुत्र नत्थू लाल निवासी दियोरिया कला के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। प्रकरण में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को जेल भेज दिया है।
इंसेट बयान – राजीव रंजन श्रीवास्तव प्रभारी निरीक्षक
किशोर की हत्या के मामले में मृतक के पिता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को हिरासत में लेकर जेल भेजा गया है।