केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में बजट पेश कर रही हैं। इस दौरान उन्होंने इनकम टैक्स को लेकर बड़ा ऐलान किया है। नई टैक्स व्यवस्था में स्टैंडर्ड डिडक्शन 50,000 से बढ़ाकर 75,000 रुपये कर दिया गया है।
पेंशन पर कटौती सीमा भी 15,000 से बढ़ाकर 25,000 कर दी गई है। इसके अलावा 7.75 लाख रुपये तक की आय अब टैक्स फ्री कर दी गई है। वित्त मंत्री ने कहा कि इससे करोड़ों करदाताओं को फायदा होगा।
नई टैक्स व्यवस्था में बड़ी छूट का ऐलान किया गया है। अब 15 लाख की आय पर 20 प्रतिशत से ज्यादा टैक्स नहीं लगेगा। अब नई व्यवस्था में 0-3 लाख की आय पर कोई टैक्स नहीं होगा। 3 से 7 लाख की आय पर 5 प्रतिशत, 7 से 10 लाख की आय पर 10 प्रतिशत, 10-12 लाख की आय पर 15 प्रतिशत, 12-15 लाख की आय पर 20 प्रतिशत टैक्स और 15 लाख से ज्यादा पर 30 प्रतिशत टैक्स लगेगा।