बस्ती: वन क्षेत्राधिकारी ने स्कूली बच्चों के साथ किया पौधरोपण

बस्ती। वन क्षेत्राधिकारी हरैया शारदानन्द तिवारी ने  गजाधर सिंह अंगद सिंह एकेडमी के प्रधानाचार्य सुभाष चन्द्र त्रिपाठी और स्कूल के बच्चों के साथ विद्यालय परिसर में  बड़ी संख्या में फलदार, छायादार और औषधीय पौधे लगाए।

इस मौके पर बन क्षेत्राधिकारी ने छात्र छात्राओं को वृक्षों को संरक्षित कर  सामाजिक, आर्थिक एवं सांस्कृतिक उत्थान का संदेश  दिया। उन्होंने कहा कि वृक्ष जहां पर्यावरण को शुद्ध करने के साथ-साथ लकड़ी एवं फल द्वारा आर्थिक स्थिति को बेहतर करने में मदद करते हैं वहीं जलवायु को नियंत्रित करने में भी अहम भूमिका रखते हैं। उन्होंने बच्चों को वृक्षों तथा वन्य जीवों का पर्यावरण में योगदान के बारे में विस्तार से बताया ।

  इस अवसर पर प्रधानाचार्य सुभाष चन्द्र त्रिपाठी, पंकज सिंह, सुधीर पाठक, राम नरेश शर्मा, दिनेश पाण्डेय, दिनेश मिश्र, संतोष श्रीवास्तव, राकेश यादव, अमरनाथ केसरवानी, प्रवेश शुक्ल, पवन मिश्र सहित विद्यालय के स्टाफ और बच्चे उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें