पूरनपुर-पीलीभीत। बैंक ऑफ़ बड़ौदा के बाहर आधार कार्ड संशोधन कराने पहुंचे लोगों ने जाम लगा दिया । बैक प्रबंधक का व्यवहार देख लोगों में रोष देखने को मिला है।
पूरनपुर आधार कार्ड संशोधन के नाम पर लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। बैंक प्रबंधक एसी में बैठ रही है और महिलाएं रोड पर छोटे छोटे बच्चों लेकर धूप और भीष्म गर्मी में लाइन में लगकर अपने नंबर का इंतज़ार कर रही हैं।
मामला पूरनपुर बैंक ऑफ़ बड़ौदा का है। यहां आधार कार्ड संशोधन करने को लेकर सुबह 6:00 बजे से लोग लंबी-लंबी लाइन में लगकर 10 बजे बैंक खुलने का इंतजार करते हैं। बैंक खुलने के बाद आधार कार्ड संशोधन कराने आए लोगों को मना कर दिया जाता है। जबकि बैंक प्रबंधक और कर्मचारी एसी और पंखे में बैठकर काम करते है और गरीब जनता धूप में लाइन लगाकर बाहर खड़ी रहती है। इसका समाधान न तो प्रशासन कर रहा है और न बैक प्रबंधक जिसको लेकर लोग परेशान हैं।
इसी के चलते लोगों ने रोड पर जाम लगाकर आधार संशोधन करने की मांग कर मामले डीएम से फोन पर बात की जिसके लगभग 35 मिनट के बाद नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे और लोगों को टोकन दिलवाकर समस्या का समाधान करवाया गया। जबकि बैक प्रबंधक अभिलाषा अभिलाषा पांडे से आधार कार्ड संशोधन को लेकर आ रही समस्या का समाधान करने को कहा तो उन्होंने लोगों सही तरीके से बात भी नहीं की, इसको लेकर लोगों में रोष है।