कैसरगंज/बहराइच l कैसरगंज नगर पंचायत की बोर्ड बैठक मंगलवार के दिन आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता कर रहे युसूफ अली उर्फ सोनू और संचालन किया अधिशासी अधिकारी शिवम द्विवेदी एवं मुख्य अतिथि कैसरगंज सांसद प्रतिनिधि सुनील सिंह एवं ब्लाक प्रमुख कैसरगंज संदीप सिंह बिसेन विशिष्ट अतिथि रहे l
मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के मौजूदगी में बोर्ड बैठक संपन्न हुई l बोर्ड बैठक में सभासदों ने विभिन्न मांगों पर जोर दिया और सभासदों ने कहा कि जो भी कार्य योजना तैयार की गई है उसको जल्द से जल्द कराने की मेहरबानी करें l ताकि विकास कार्य को बल मिल सके l नगर पंचायत अध्यक्ष कैसरगंज युसूफ अली उर्फ सोनू ने सभी को आश्वासन दिया कि जितने भी वार्ड है जितने भी सभासदों ने जो भी कार्य योजना दी है उन सभी को बहुत जल्द से जल्द पूरा कराया जाएगा l कैसरगंज नगर पंचायत को एक अच्छे विकास के रूप में देखा जाएगा l
कैसरगंज नगर पंचायत में जो काम अभी तक अधूरे पड़े हैं उन्हें तत्काल प्रभाव से पूरा किया जाएगा और कैसरगंज जनता को खुशहाली के रूप में देखा जाएगा जो भी सड़क नालियां खराब है उनको तत्काल प्रभाव से सही कराने का आदेश दिया गया है l इस मौके पर सभी वार्डों के सभासद राम राज वर्मा, अलाउद्दीन अंसारी, सुशील सिंह, इशराक अहमद चंदू भाई, फुरकान अहमद आकिब एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य सय्युब अली आदि गड़मान्य लोग मौजूद रहे l