मूसलाधार बारिश से मुंबई-पुणे रेल सेवा प्रभावित, बदलापुर में एनडीआरएफ की टीम तैनात

मुंबई । पिछले दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से मध्य रेलवे ने मुंबई-पुणे के बीच कई गाड़ियों को स्थगित कर दिया है। उल्हास नदी का पानी बदलापुर शहर में घुस जाने से कई बिल्डिंगों में जलभराव हो गया है। शहर में फंसे इन सभी को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के लिए एनडीआरएफ की टीम शहर में पहुंच गई है और बोट के सहयोग से लोगों को रेस्क्यू किया जा रहा है।

पिछले दो दिनों से कल्याण से पुणे के बीच जोरदार बारिश हो रही है। लोणावाला, कर्जत, वांगनी आदि इलाकों में हो रही बारिश तथा पुणे में नदियों के जलभराव की वजह से उल्हास और बालधुनी नदी भी खतरे के निशान को पार कर चुकी है। इससे वांगनी, बदलापुर, अंबरनाथ और कल्याण शहरों में निचले इलाकों में जलभराव हो गया है। उल्हास नदी में आई बाढ़ का पानी शहरों में घुसने ने अंबरनाथ का पुरातन शिवमंदिर जलमग्न हो गया है। इसी तरह की बाढ़ की वजह से दो साल पहले वांगनी स्टेशन के पास रेलवे पटरी बह गई थी।

इसी वजह से मध्य रेलवे ने एहतियात के तौर पर मुंबई पुणे डेक्कन क्वीन एक्सप्रेस, मुंबई पुणे प्रगति एक्सप्रेस और पुणे मुंबई इंटरसिटी एक्सप्रेस को आज और शुक्रवार तक के लिए रद्द कर दिया है। इसलिए पुणे-मुंबई और मुंबई-पुणे के बीच यात्रियों की भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी तरह कल्याण के शिवाजीनगर इलाके में वालधुनी के तट पर 200 से अधिक नागरिकों के घरों में घुटने तक पानी घुस गया है। यहां के नागरिकों को कल्याण डोंबिवली नगर निगम ने स्थानांतरित कर दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें