बिना मेकअप बनाये आँखों को खूबसूरत

चेहरे में आंखें सबसे ज्यादा आकर्षित करने वाली होती है. आँखों की खूबसूरती पर कई सारी शायरियां और गीत भी लिखे गए है. खूबसूरत आंखों को देखकर कोई भी उसकी गहराई में डूब जाएं लेकिन यह जरूरी नहीं है कि सुंदर आंखें पाने के लिए आपको मेक-अप का सहारा लेना पड़े. हम बताते है आपको कि बिना मेकअप के आँखों को सुन्दर कैसे बनाया जाए.

बिना आई मेकअप के कैसे दिखें खूबसूरत 

1. आप चाहें तो अपनी आंखों को अच्‍छा लुक देने के लिए उस पर पैट्रोलियम जैली का प्रयोग कर सकती है. इसे लगाने के लिए अपनी उंगलियों का इस्तेमाल करे.
2. आई ब्रो को निखारें. यह आपके चेहरे को शेप देने में सहायता करती हैं इसलिए इन्‍हें हमेशा शेप में रखे.
3. रोजाना 8 घंटों की नींद पूरी करें नहीं तो आंखों मे नजर आएगी.
4. खूब सारा पानी पीजिए और ढेर सारी सब्‍जियों और फलों का सेवन करे.
5. हर दिन आंखों के नीचे टी बैग रखे. इससे त्‍वचा बिल्‍कुल टाइट बनी रहेगी.
6. आंखों पर ठंडे पानी का छींटा मारना भी बहुत आवश्यक होता है.
7. पलकों पर नियमित रूप से क्रीम लगाने से आपकी आंखों के पास की त्‍वचा मुलायम रहेगी. हांलाकि इस बात का ध्यान रखें कि आंखों के अदंर क्रीम नहीं जाए. वरना परेशानी हो सकती है.