दिल्ली में ओल्ड राजेंद्र नगर में कोचिंग सेंटर में हुए हादसे को लेकर बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता AAP कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. कार्यकर्ताओं ने ‘केजरीवाल सरकार मुर्दाबाद’ के नारे भी लगाए। इसके अलावा हादसे के जिम्मेदारों को जेल भेजने की मांग की। इस दौरान बीजेपी के कार्यकर्ता एक लेयर की बैरीकेडिंग तोड़ कर आगे बढ़े. ऐसे में पुलिस की ओर से वाटर कैनन चलाया गया।
कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पानी की बौछारें की गईं विपाक्षी पार्टियां भी आप सरकार को घेर रही हैं. दिल्ली बीजेपी की महिला कार्यकर्त्ताओं ने भी सड़क पर उतरकर दिल्ली सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. BJP कार्यकर्ताओं ने चूड़िया दिखाकर और थालियां बजाकर दिल्ली सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद कर रही थीं।
BJP के प्रदेश अध्यक्ष ने की आप मंत्री के इस्तीफे की मांग की है बता दें कि 27 जुलाई को बेसमेंट की लाइब्रेरी में हादसे के वक्त करीब 35 बच्चे मौजूद थे। अचानक से बेसमेंट में पानी तेजी से भरने लगा। छात्र बेसमेंट में बेंच के ऊपर खड़े हो गए। पानी के दबाव से बेसमेंट में लगे कांच फटने लगे। इसके बाद बच्चों को रस्सियों से बाहर निकाला गया। हालांकि 3 छात्रों की जलभराव के कारण डूबने से मौत हो गई थी।
इससे एक दिन पहले बीजेपी नेताओं ने केजरीवाल सरकार को निशाने पर लिया। बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने केजरीवाल सरकार को हादसे का जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि ये हादसा नहीं, हत्या है। सड़ा हुआ भ्रष्ट सिस्टम दिल्ली में रोज युवाओं के प्राण ले रहा है। ये दुर्घटना नहीं हत्या है।