लखीमपुर: दूसरे सोमवार को भी हर हर महादेव की जयकारों से गुंजायमान हुई छोटी काशी

गोला गोकर्णनाथ: छोटी काशी गोला में सावन माह में दूर दराज से भक्त कांवडिएं पैदल, खडेश्वरी गंगाजल की कांवडें लेकर भूतभावन भगवान आशुतोष का जलाभिषेक करने के लिए आते है। यहां आने वाली रंग बिरंगी झालरों व चित्रों से सजी धजी कांवड भक्तों की टोलियां शहर में आर्कषण का केंद्र रही। शहर के प्रमुख मार्ग से गुजर कर शिव मंदिर तक जाने वाले भक्तों की टोलियों से शहर दिन रात हर हर बंम बंम के उद्घोष से गुंजायमान रहा।

सावन माह के दूसरे सोमवार में लाखों की संख्या में कांवडियों व शिव भक्त भगवान को गंगाजल, दूध, बेलपत्र, चंदन, फल, फूल, भांग, धतूरा व सुगंधित पुष्प से अभिषेक कर मत्था टेक कर मनौतियां मांगी। शहर में भक्तों कांवडियों की बम बम की उद्घोष से समूचा शहर शिवमय हो उठा वहीं फर्रुखाबाद से पौराणिक शिवनगरी तक अुनसाशित कई डांक कावडों की सीटियों की आवाज के साथ दौडती कांवडें आर्कषण का केंद्र रही।

रविवार देर रात से सोमवार को पूरे दिन छोटी काशी बम बम भोले के जयकारों से गुंजायमान रही। भक्तों कांवडियां की लगातार आमद से रात से ही श्रध्दालुओं की लंबी लंबी कतारे लगनी शुरु हो गई। बडी संख्या में छोटी काशी पहुंचे शिवभक्तों ने रात दो बजे मंदिर के कपाट खुलते ही भूतभावन भगवान आशुतोष का पूजन अर्चन व शिवलिंग पर गंगाजल, बेलपत्र, फल फूल चढाकर पूजन अर्चन कर जलाभिषेक किया।

भक्तों को किसी तरह की असुविधा न हो इसके लिए प्रशासन ने अलग अलग तरीके से बेरीकेटिंग व रुट डायवर्जन कराकर भीड व यातायात पर पूरी तरह से नियंत्रित रखा गया। प्रभारी निरीक्षक रमेशचद्र पांडे ने बताया कि शिवभक्तों व कांवडियों को समुचित सहूलियत देने व भीड को नियंत्रित करने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

सीसीटीवी से निगरानी।

शहर के विभिन्न मार्गों, सार्वजनिक स्थानों की चौकसी, मंदिर परिसर की सुरक्षा, मंदिर के मुख्य द्वार तक जाने वाले प्रमुख रास्तों की बेरीकेटिंग की जा चुकी है। साथ ही मंदिर परिसर में निगरानी कक्ष में लगे मानीटर से सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है। 

रविवार व सोमवार को होगा यह डायवर्जन। 

शहर के प्रमुख मार्ग मोहम्मदी रोड पर बडे वाहनों का आवागमन गोमती मोड से डायवर्ट किया गया। जबकि खुटार रोड पर दतेली से बाइपास से डायवर्ट किया गया। लखीमपुर रोड से आने वाले बडे वाहनों को मनकापुर तिराहे से डायवर्ट किया जाएगा। बडे वाहनों के लिए यह व्यवस्था सोमवार व रविवार को कडी निगरानी में की जाएगी। जबकि गोला डिपो को सावन माह के प्रत्येक रविवार व सोमवार को मोहम्मदी रोड स्थित राइस मिल से संचालित किया जाएगा।

रविवार 9 बजे से बंद रहेंगे ई रिक्शा-

शिवभक्त और कावड़ियों की सहूलियत के लिए पुलिस ने मेले के दौरान रविवार सुबह 9 बजे से सोमवार की शाम 7 बजे तक शहर में ईरिक्शां के संचालन पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। 

पूरे सावन माह चलेगा अग्रवाल महासभा का भंडारा

गोला गोकर्णनाथ,(लखीमपुर)ः सावन माह में शिवभक्तों के लिए अग्रवाल महासभा द्वारा नियमित भंडारे की व्यवस्था कराई है। महासभा के अतुल अग्रवाल ने बताया कि पौराणिक शिव मंदिर के निकट नीलकंठ मैदान में पूरे सावन प्रतिदिन सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक अग्रवाल सभा की ओर से भंडारे का आयोजन किया गया है। जिसमें शिवभक्त और कांवरिया के अलावा भक्तगण प्रसाद ग्रहण करें सकेगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें