पीलीभीत: आधार कार्ड संशोधन को उमड़ी भीड़, पुलिस ने संभाली स्थिति

बिलसंडा,पीलीभीत। राशन कार्डों में केवाईसी करने के लिए आधार कार्ड में बायोमैट्रिक अपडेट कराने के लिए अचानक हजारों की संख्या में भीड़ बैंक पहुंच गई। जल्दबाजी के चक्कर में धक्का मुक्की होने से शांति व्यवस्था बिगड़ी तो पुलिस फोर्स को बुलाया गया। इसके बाद स्थिति पर काबू पाया गया। 

बिलसंडा में इन दिनों बड़ौदा उत्तर प्रदेश क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में नए आधार कार्ड बनाने सहित तमाम तरह के सुधार व आधार में फिंगर अपडेट का काम चल रहा है,फिंगर अपडेट कराने वाले ग्रामीणों की भारी संख्या में भीड़ बैंक पहुंच गई। भीड़ में हर कोई पहले एंट्री कराने की होड़ में लगा था, जिसके चलते धक्का मुक्की होने लगी जिससे शांति व्यवस्था लड़खड़ा गई।जिस पर आधार बनाने वालों की सूचना पर पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गई। वहीं आधार बनाने वाले राजीव कुमार का कहना है कि राशन कार्डों में KYC कराने के लिए बायोमैट्रिक अपडेट की जा रही है।

आने वाले ग्रामीणों की एंट्री कर 50 से 55 लोगों के प्रतिदिन बायोमैट्रिक का काम किया जा रहा है। आधार कार्ड में बायोमैट्रिक अपडेट कराने आए ग्रामीणों की भीषण गर्मी के चलते भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी है।

यहां के डाकघर में भी आधार कार्ड बनाने और बायोमैट्रिक अपडेट करने का काम किया जाता है, मगर यहाँ भी डेढ़ महीने से प्रिंटर खराब पड़ा है, जिसके चलते आधार कार्ड बनाने का काम बंद पड़ा है। सोमवार को पूरे दिन आधार बनवाने व सही करवाने वालों की बैंक में भीड़ लगी रही। हालात बिगड़े तो पुलिस को बुलाना पड़ा और उसके बाद व्यवस्था दुरुस्त की गई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें