मसूरी: 250 स्वच्छता कर्मियों का किया स्वास्थ्य परीक्षण

मसूरी। नगर पालिका परिषद मसूरी तथा हिलदारी ने उप जिला चिकित्सालय में संयुक्त प्रयास से 2 दिवसीय पर्यावरण मित्र स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 250 से अधिक का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

नगर पालिका एवं हिलदारी ने स्वच्छता कर्मियों के स्वास्थ्य व उनके जीवन के सुधार करने के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। जिसमें उनका ब्लूड ग्रुप, टेंपरेचर पल्स, वेट, हाइट, बीपी, सुगर, स्किन, आखों, दांत, हाइपीटेटिस्ट, एचआईवी, ओरल, हाइजीन, न्यूट्रीशन एडवांस इत्यादि की निशुल्क जांच की गई।  स्वास्थ्य सिविर में सीएमएस डॉक्टर यतेन्द्र सिंह, वरिष्ट चिकित्सक डॉक्टर प्रदीप राणा के नेतृत्व में चिकित्सकों का पैनल बनाया गया व स्वच्छता कर्मियों की जांच की गई। 

जिसमें डा, एस के नेगी, डा. सुशील सैनी, डा. बीना सिंह, डा. मीता श्रीवास्तव, आदि चिकित्सकों के साथ जांच करने वाली टीम मौजूद थी। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी राजेश नैथानी ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छता से जुड़े कर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराना अनिवार्य है,

जिस सीएमएस उप जिला चिकित्सालय डा. यतेंद्र सिंह से बात की व दो दिवसीय शिविर का आयोजन अस्पताल में करवाया गया। इस मौके पर नगर पालिका अधिशासी अधिकारी राजवीर चौहान ने कहा हर वर्ष स्वच्छता कर्मियों के स्वास्थ्य का परीक्षण करवाया जाता है। इस मौके पर कीन से नीलम, सविता, सुपरवाइजर और सेनेटरी इंस्पेक्टर वीरेन्द्र बिष्ट, हिलदारी से बबीता, लीला, निशा और दीपक मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें