लखीमपुर: बिजली की अधाधुंध कटौती से ग्रामीणों में रोष, किया प्रदर्शन 

बेलरायां खीरी : तिकुनियाँ बेलरायां से जुड़े दर्जनों गाँवो में बिजली कटौती ग्रामीण क्षेत्रों के लिए बड़ी समस्या बनी हुई है। ग्रामीण क्षेत्रों में जहाँ ऊपर से मच्छरों का प्रकोप वहीं बिजली कटौती की समस्याओं से लाला पुरवा, भूलनपुर, कड़िया, बनवीरपुर, बेला परसुवा, रघु नगर, सूरत नगर, पोखरी, सिन्होना आदि

गांव के ग्रामीण जूझ रहे है। ग्रामीणों का आरोप है कि तिकुनियाँ पावर हॉउस में तैनात बिजली विभाग के अधिकारी गंभीरता नहीं बरत रहे। ग्रामीण क्षेत्रों में समयानुसार बिजली तो नहीं मिल पा रही है, वहीं भारी भरकम बिल जरूर आ रहा हैं। यही कारण है कि ग्रामीण सरकार को दोषी ठहरा रहा है जबकि राज्य सरकार दावे के साथ 18 घंटे बिजली देने की बात करती है।

ग्रामीणों के अनुसार जब रात को बिजली विभाग के अधिकारियों से फोन पर बात करने की कोशिश की जाती है तो वह फोन तक नहीं उठाते। तिकुनिया पावर हाउस को ग्रामीणों ने घेराव किया जब तक एसडीओ तिकुनिया निघासन तिकुनिया पावर हाउस पर नहीं पहुंचेंगे तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें