अनुराग ठाकुर के भाषण की PM मोदी ने की तारीफ, भड़की कांग्रेस ने विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव किया पेश

This image has an empty alt attribute; its file name is WhatsApp-Image-2024-07-31-at-5.46.51-PM.jpeg

लाेकसभा सत्र के दाैरान भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर के भाषण की तारीफ से कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी पर भड़क उठी है। वह इस मुद्दे काे जाेर शाेर से उठाने के लिए सक्रिय हाे गयी है। बुधवार काे कांग्रेस ने इस मामले काे लेकर विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव का नाेटिस दिया है।

आज संसद परिसर में पत्रकाराें से बातचीत में कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि उन्हाेंने लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव का नोटिस दिया है। जिसमें उन्होंने भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर द्वारा एक्स पर ट्वीट की गई टिप्पणी के पूरे भाषण वीडियो के साथ ट्वीट किया। कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा, ‘‘मैंने प्रधानमंत्री के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव पेश किया है।‘‘

कांग्रेस सांसद चन्नी ने आगे कहा,‘‘मैंने लोकसभा अध्यक्ष को लिखा है कि यह सदन की अवमानना थी, जब पीएम ने ट्वीट किया और अनुराग ठाकुर द्वारा की गई कुछ आपत्तिजनक टिप्पणियों को आगे बढ़ाया।‘‘ कांग्रेस ने बुधवार को आरोप लगाया कि पीएम मोदी ने अनुराग ठाकुर के भाषण का वीडियो शेयर कर संसदीय विशेषाधिकार के घोर हनन को बढ़ावा दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें