पीलीभीत: क्षेत्रीय आयुर्वेदिक यूनानी कार्यालय का सिटी मजिस्ट्रेट ने किया औचक निरीक्षण

पीलीभीत। जिलाधिकारी के निर्देश पर सरकारी कार्यालय का निरीक्षण जारी है। बुधवार को सिटी मजिस्ट्रेट ने क्षेत्रीय आयुर्वेदिक यूनानी कार्यालय का औसत निरीक्षण किया। इसके साथ ही कार्यालय में चल रही कर्मचारियों के बीच खींचतान का निस्तारण कराया है। 

जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह के निर्देश पर नगर मजिस्टेªट विजय वर्धन तोमर ने सुबह 10ः20 बजे क्षेत्रीय आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डाॅ0 शोभा कश्यप् क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी कार्यालय में उपस्थित थीं। कार्यालय की उपस्थिति पंजिका के अनुसार संदीप कुमार मौर्य, राहुल वर्मा, मनोज कुमार, रमेश बाबू, अरविन्द सिंह राना, राजेन्द्र प्रसाद गंगवार मौजूद थे।

निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय यूनानी अधिकारी डॉ शोभा कश्यप ने बताया कि कार्यालय के कर्मचारी संदीप कुमार मौर्य अभिलेखों का चार्ज हस्तांतरण नहीं कर रहा है। चार्ज राहुल वर्मा एवं मनोज कुमार को किया जाना था, लेकिन संदीप कुमार मौर्य ने आदेश का अनुपालन नहीं किया। उसके बाद निरीक्षण के दौरान ही क्षेत्रीय यूनानी अधिकारी ने पूरे मामले से जिलाधिकारी को अवगत कराया। प्रकरण जिला अधिकारी के संज्ञान में आने के बाद सिटी मजिस्ट्रेट ने तीनों पक्षों को मौके पर बुलाकर चार्ज हस्तांतरण की कार्यवाही को किया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट केरल के समुद्र में अचानकर जलने लगा मालवाहक जहाज