पीलीभीत: निरीक्षण में डीएम ने कहा- शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारे अध्यापक

पीलीभीत। जिलाधिकारी ने मॉडल स्कूल के साथ प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। स्कूल में मौजूद बच्चों की कम उपस्थिति देखकर डीएम ने नाराजगी जाहिर की और शिक्षा की गणवत्ता ठीक करने के निर्देश दिए हैं।

जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने विकासखण्ड मरौरी के माॅडल प्राइमरी स्कूल पिपरिया अगरू व प्राथमिक विद्यालय भमौरा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालयों में शिक्षक – शिक्षकाऐं उपस्थित मिले। जिलाधिकारी ने विद्यालय में उपस्थिति रजिस्टर, बच्चों की हाजिरी रजिस्टर, मिड डे मिल रजिस्टर को चेक किया।

कक्षाओं में उपस्थित विद्यार्थियों संख्या देखी। निरीक्षण में शौचालय व भोजनालय को भी देखा गया। मिड डे मिल की जानकारी कराई। छात्र, छात्राओं ने बताया कि प्रतिदिन भोजन मिल रहा है। स्कूली बच्चों से हिन्दी की किताब पढा़कर देखी गई और गिनती, पहाड़ा सुना गया।

डीएम ने शिक्षा की गुणवत्ता परखी, साथ ही रसोईयों के मानदेय भुगतान की जानकारी ली, इसके साथ ही प्रधानाचार्य व अध्यापकों को विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति को बढ़ाने व शिक्षा में और सुधार लाने के निर्देश दिये है। स्कूल परिसर में साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए निर्देशित किया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें