पीलीभीत। जिलाधिकारी ने कान्हा गौ संरक्षण केन्द्र का न्यूरिया में औचक निरीक्षण किया। डीएम ने गायों को फल खिलाकर पशु प्रेम का संदेश भी दिया।
जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने निराश्रित गोवंश के लिए भूसा, पीने योग्य पानी, हरा चारा, साफ-सफाई व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान गौशाला में 124 निराश्रित गौवंश मिले हैं। डीएम ने पशु चिकित्सक डॉ अरविंद कुमार को नियमित गौवंश की देखरेख को निर्देशित किया। साथ ही गोवंशों के ईयर टेगिंग की जानकारी ली। इस दौरान जिलाधिकारी ने गौशाला की साफ-सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। इस दौरान मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य मौजूद रहे।
इंसेट – पकड़िया नौगवा में जल भराव देखने पहुंचे डीएम
नगर पंचायत पकड़िया नौगवां में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने जलभराव की स्थिति को देखा। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आलोक कुमार को मेडिकल शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए हैं।
विगत वर्ष नगर पंचायत में डेंगू/मलेरिया के काफी मामले मिले थे, इससे नगर पंचायत पकडिया नौगवा में डेंगू मलेरिया की संभावनाएं अधिक हैं। जिलाधिकारी ने लोगों से बातचीत कर मलेरिया के बारे में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान जल भराव की स्थिति को देखा, इसके साथ ही खाली पड़े प्लाट मालिक से सम्पर्क कर मिट्टी का पटान कराने के निर्देश दिए हैं।
नगर पंचायत के सभासदों को नालियों की साफ सफाई कराए जाने व नालियों का पानी जमा न होने के लिए निर्देशित किया है। सीएमओ को कहा गया कि कैंपों के माध्यम से लोगों का चेकअप कराया जाए और पॉजिटिव होने पर दवाइयां प्रदान करें। जिससे कि संचारी रोगों पर नियंत्रण लगाया जा सके। जल भराव की स्थिति पर ब्लीचिंग पाउडर डलवाया जाये व एंटी लार्वा का छिड़काव करने के निर्देश दिए हैं।